प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (MP PM: ) मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा 376 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आदर्श चिकित्सालय का मंगलवार को उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से, मोदी ने देश भर में स्वास्थ्य क्षेत्र की 12,850 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें इंदौर का ईएसआईसी आदर्श चिकित्सालय और व्यावसायिक रोग केंद्र भी शामिल हैं।
इस अवसर पर श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने (MP PM: )बताया कि 300 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के माध्यम से मजदूरों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 500 तक बढ़ाई जा सकती है।
पटेल ने यह जानकारी भी दी कि अस्पताल में चार माह बाद एक नया खंड शुरू किया जाएगा और अगले एक साल में मरीजों के रक्त परीक्षण के रुझानों का अध्ययन किया जाएगा। यदि अध्ययन में कोई विशेष रुझान सामने आता है, तो उसके अनुसार मरीजों का सही इलाज किया जाएगा, जिससे उन्हें संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, शहर के नंदा नगर में 150 बिस्तरों वाला ईएसआईसी अस्पताल 1965 से कार्यरत है, जिसे अब आदर्श चिकित्सालय के रूप में उन्नत किया गया है।