Thursday, November 7, 2024
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiअब अपने घर का सपना पूरा कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी

अब अपने घर का सपना पूरा कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी

Google News
Google News

- Advertisement -

संजय मग्गू
अपना घर हो जिसमें वह सुख-शांति के साथ जीवन गुजार सके, यह सपना हर किसी का होता है। यह एक ऐसा सपना होता है जिसकी पूर्ति होने पर आदमी को ऐसा महसूस होता है कि जैसे उसने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो। प्रदेश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके सिर पर एक छत तक नहीं है। वे सरकारी नौकरी में रहते हुए भी अपने लिए एक छत की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं। ऐसे लोगों के लिए सैनी सरकार ने व्यवस्था कर दी है। सैनी सरकार ने मकान के लिए कर्ज लेने की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है। ऐसा नहीं है कि पहले इस तरह का कर्ज सरकारी कर्मचारी को नहीं मिलता था, लेकिन मिलने वाली राशि काफी कम थी जिसकी वजह से इतनी भीषण महंगाई के समय में वह अपर्याप्त थी। अब कोई भी कर्मचारी 34 महीने का मूल वेतन या फिर 25 लाख रुपये, इनमें से जो भी कम हो, उसे अपने पूरे सेवाकाल में सिर्फ एक बार ही दिया जाएगा। यदि पति-पत्नी दोनों ही सरकारी नौकरी में हैं, तो उनमें से सिर्फ एक ही को यह कर्ज हासिल हो सकता है। इतना ही नहीं, यदि कोई कर्मचारी सिर्फ प्लाट खरीदना चाहता है, तो उसे किसी भी वेतन मैट्रिक्स में 20 महीने के मूल वेतन के बराबर या फिर 15 लाख रुपये कर्ज के तौर पर दिए जाएंगे। इस कर्ज पर सरकार सिर्फ पीएफ पंड पर मिलने वाले ब्याज के बराबर ही ब्याज लेगी। बाद में यदि इस प्लाट पर वह घर बनाना चाहता है, तो उसे दस लाख रुपये कर्ज के तौर पर हासिल हो सकता है। हां, जब तक कर्मचारी सारा ऋण अदा नहीं कर देता है, तब तक संपत्ति विभाग के पास गिरवी रहेगी। सैनी सरकार ने कर्ज की राशि बढ़ाकर मानो सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है जिसका फायदा उठाकर वे अपना घर बना सकते हैं। सैनी सरकार ने पुत्र-पुत्रियों या अन्य आश्रितों के विवाह के लिए भी कर्ज की व्यवस्था की है। विवाह को भारतीय समाज में एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है। पुत्र-पुत्रियों, बहन आदि का विवाह सम्मानजनक तरीके से करना हर किसी का एक सपना होता है। भारतीय समाज में विवाह एक ऐसा संस्कार है जो मनुष्य के जीवन में एक खास अहमियत रखता है। कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। उनका मिलन विवाह के अवसर पर होता है। इससे विवाह का जीवन में महत्व समझा जा सकता है। इस अवसर के लिए प्रदेश पूरी सेवा अवधि में दो बार तीन लाख रुपये तक लोन के रूप में प्रदान करेगी। इसके अलावा भी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और कंप्यूटर आदि के लिए भी राज्यकर्मी अपने विभाग से ऋण ले सकेंगे। सैनी सरकार ने राज्यकर्मियों के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है। इसका लाभ हर जरूरतमंद को उठाना चाहिए।

संजय मग्गू

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

chhath special train:छठ पूजा से लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा

रेलवे ने छठ पूजा के समाप्त होने के बाद 8(chhath special train:) नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़...

Maharashtra Elections: MVA का घोषणापत्र जारी, कृषि ऋण माफी और युवाओं को नौकरी का वादा

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें जनता को पांच प्रमुख गारंटियां दी गईं। गठबंधन ने घोषणा की...

बोधिवृक्ष

सौ साल बाद मिली ब्रेल लिपि को मान्यताअशोक मिश्रफ्रांस के लुइस ब्रेल एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी ब्रेल लिपि को उनकी मौत के ठीक सौ...

Recent Comments