Thursday, November 21, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeELECTIONjharkhand election shah:अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- राहुल विमान...

jharkhand election shah:अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- राहुल विमान 21वीं बार दुर्घटनाग्रस्त होगा

Google News
Google News

- Advertisement -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (jharkhand election shah:) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को 20 बार लॉन्च करने की कोशिश कर चुकी हैं और झारखंड में 21वें प्रयास में उनका “राहुल विमान” दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है। गिरिडीह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने प्राचीन मंदिरों की जमीन हड़प ली है, और इसके विरोध के बावजूद इसे रोकने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा।

शाह (jharkhand election shah:)ने कहा, “सोनिया जी को अपने बेटे को लॉन्च करने का शौक है। वह 20 बार राहुल विमान को लॉन्च करने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन हर बार यह विफल रहा। अब यह 21वीं बार देवघर हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है।” उन्होंने वक्फ बोर्ड पर आरोप लगाया कि वह कृषि भूमि हड़प रहा है और कहा कि कर्नाटक में उसने पूरे गांवों और 500 साल पुराने मंदिरों की ज़मीन भी हड़प ली है।

शाह ने आगे कहा, “वक्फ बोर्ड को जमीन हड़पने की आदत है। भाजपा संसद में वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए बिल पारित करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता।”झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार पर भी हमला करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि उसने घुसपैठियों को अपने “वोट बैंक” में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठ को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और हर घुसपैठिए को वापस भेजा जाएगा।

शाह (jharkhand election shah:)ने यह भी कहा कि झारखंड में नक्सलवाद और घुसपैठ को खत्म किया जाएगा और भाजपा राज्य में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने झारखंड की स्थिति पर कहा, “झारखंड देश को कोयले से बिजली देता है, लेकिन यहां की जनता गरीबी में जी रही है। अगर भाजपा सत्ता में आई तो हम इसे पांच साल में देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देंगे।”

उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे झामुमो-कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी, saying कि यदि भाजपा सरकार बनाती है तो उनके खिलाफ एसआईटी जांच होगी और वे जेल जाएंगे। शाह ने यह भी वादा किया कि झामुमो-कांग्रेस के नेताओं द्वारा लूटा गया हर पैसा राजकोष में वापस डाला जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी ताकि राज्य के लोग रोजगार के लिए बाहर न जाएं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Bachchan Blog:अमिताभ बच्चन ने कहा, अटकलें तो अटकलें ही होती हैं

सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन(Bachchan Blog:) ने मीडिया में गलत सूचना प्रसारित किए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए अपने ब्लॉग में कहा कि अटकलें...

mahakumbh 2025:8 करोड़ रुपये की लागत से मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का काम शुरू

महाकुंभ 2025 (mahakumbh 2025:)को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र...

“भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 20वें दिन की कमाई में दिखाया जोरदार उछाल, सिंघम अगेन को छोड़ा पीछे”

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर "भूल भुलैया 3"ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर जबरदस्त उछाल दिखाया है। फिल्म ने बुधवार को रिलीज...

Recent Comments