देश रोजाना, हथीन।
शुक्रवार को ऐतिहासिक स्वामी दयाल बाबा के स्वामिका ग्राम में लगे मेले के मौके पर लगभग बीस हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र परिक्रमा की। इस मौके पर मेला कमेटी एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस बनाए रखी। स्वामी दयाल मेले कि शुरुआत गुरुवार को हवन के साथ हुई थी। शुक्रवार को यह मेला अपने पुराने रंग में नजर आया। इस मौके पर मेला स्थल पर सैकड़ों दुकाने परम्परागत ढंग से सजावट से लगाई गई। ऐतिहासिक मेले में हरियाणा के अलावा उतरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पशिचम बंगाल, महाराष्ट्र एवं गुजरात तक के श्रद्धालु आए। श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी आस्था के मुताबिक मंदिर परिसर में स्थित पवित्र सरोवर में ठंड के बाबजूद स्नान किया। प्रक्रिया के तहत तालाब से मिट्टी भी निकाली। तालाब के निकट नवजात सैकड़ों शिशुओं का पहला मुंडन भी कराया। नव दम्पत्तियों ने भी स्वामी दयाल बाबा के गर्भगृह में जाकर प्रसाद व चादरें चढ़ाई। आधुनिक झूलों के साथ-साथ पुराने जमाने के झूले भी लोगों के आकर्षक की केंद्र बन रहे । मेला कमेटी से जुड़े एवं गांव के पूर्व सरपंच गिर्राज सिंह तंवर
ने बताया इस बार बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास, खानपान व सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली के कई भक्तों ने मेले परिसर में आकर सामूहिक भंडारों का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहे।