अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के समीप गांव खेरली रेल के जाटव मोहल्ले से एक हादसा सामने आया है जिसमें एक युवक का पत्थर से कुचला हुआ शव चबूतरे पर पडा होने की सूचना मिली है। जिसके करीब एक ही घंटे में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । घटना की जानकारी के बाद कठूमर सर्किल सीओ अशोक चौहान खेड़ली थाना धिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव को कब्जे मे लेकर अस्पताल पहुंचाया गया । जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई में जाकर जाँच शुरू की और आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जांच पड़ताल करने के बाद सबूत एकत्रित किए। जिसमें सामने आया कि मृतक का पड़ोसी दोस्त देवेंद्र जाटव को आखरी बार मृतक के साथ देखा गया था।
जिस पर तुरंत पुलिस प्रशासन ने देवेंद्र जाटव के साथ चार – पाँच संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया । जिसमे सख्ती से पूछताछ करने के बाद देवेंद्र ने सारा सच कानून के आगे उगल दिया। एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक जय सिंह जाटव और देवेंद्र जाटव दोनों दोस्त थे। दोनों ने शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा कर लिया । जिस पर पहले देवेंद्र ने अपने दोस्त जय सिंह का गला दबाया उसके बाद पत्थर से कुचल कर उसे मार दिया और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पूरी सूज – बूझ के साथ मामले पर कारवाही शुरू करने के बाद एक ही घंटे में हत्या के मामले का खुलासा कर दिया।