हरियाणा के फिरोजपुर झिरका शिव मंदिर में कावड़ चढ़ाने के अवसर पर अलवर जिले के गोकुलपुर गांव से जा रहे परिवार जनों की ट्रैक्टर ट्राली शुक्रवार देर शाम तिजारा के पास खलीलपुरी में पलट गई । जिसमें करीब दो दर्जन महिला और पुरुष घायल हो गए। जिनमें करीब 20 जनों को अलवर के लिए रेफर किया गया है । उनका उपचार अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है। तिजारा के गोकुलपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि गांव के लोग कांवड़ लेने गए थे और उनके गांव की कावड़ हरियाणा के फिरोजपुर झिरका स्थित शिव मंदिर में चढ़ती है । उनके कावड़िए फिरोजपुर झिरका पहुंच चुके थे और यहां से परिवार जन ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर फिरोजपुर झिरका जा रहे थे जैसे ही तिजारा से ट्रैक्टर ट्रॉली निकली और खलीलपुरी के पास वह पलट गई जिसमें करीब 30 जने घायल हो गए जिनमें चार-पांच जनों का इलाज तिजारा में चल रहा है बाकी के सभी घायलों को अलवर रैफर कर दिया गया है।
इस घटना में मुख्य रूप से रामगिरी, पिंकी, चिंकी, चालक सत्यनारायण, सरोज , धोला ,रजनीश, रिया ,बलवीर सहित दो दर्जन सवारी घायल हुई है । जिसके बाद घायल चिंकी ने बताया कि उसके पापा कांवड लेकर आए थे तो फिरोजपुर झिरका में कावड़ चढ़ाने की तो हम उस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए परिवारजनों के साथ झिर मंदिर जा रहे थे तिजारा से जैसे ही निकले तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को तेजी से भगाया तो असंतुलित होने पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिसमें हम सभी घायल हो गए। घायल सरोज ने बताया कि हम जोड़ियां से फिरोजपुर झिरका जा रहे थे और ट्रैक्टर पलट गया जिसमें सभी लोग नीचे दब गए बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों के सहयोग से हमें बाहर निकाला गया था ।
जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी वैसे ही आसपास के लोग उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में से निकालने लगे और पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सीधे तैयार अस्पताल लेकर गई। जहां उनका उपचार शुरू किया गया लेकिन ज्यादातर महिला एवं पुरुषों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलवर के लिए रेफर किया गया। जिसके बाद जैसे ही इस घटना का पता चला तो अन्य परिवार जन और रिश्तेदार अलवर पहुंच गए और बाकी घायलों को संभाला जा रहा है , और डॉक्टरों की टीम भी अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही है।