प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल,हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में मनाली में आयोजित पांच दिवसीय विंटर एडवेंचर कैंप के लिए पलवल जिले की टीम को जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ एंड इको क्लब के कोऑर्डिनेटर एसीपी पीतांबर वत्स तथा डीओसी योगेश सौरोत ने बताया राजकीय विद्यालय होडल, भिडूकी, करमन, भुलवाना, देवली, व पलवल कैंप के 50 प्रतिभावान विद्यार्थियों को यूनिट लीडर विनोद कुमार, सरवन, कविता, मुकेश कुमारी के नेतृत्व में भेजा गया है। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अशोक बघेल ने कहा शिक्षा विभाग की यह पहल बहुत ही सराहनीय है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के अवसर प्राप्त होते हैं। शिविर के दौरान विद्यार्थी साहसिक गतिविधियों के साथ पहाड़ी जलवायु, प्राकृतिक सौंदर्य,जड़ी बूटियां आदि का अवलोकन व ज्ञान अर्जित करेंगे। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की सचिव विष्णु गौड तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।