जम्मू (Kashmir search operation:)कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मेंढर सेक्टर के बेहारी राख जंगल और उसके आसपास के गांवों की घेराबंदी की। उन्हें कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिनके आतंकवादी होने की आशंका है।
अधिकारियों ने बताया कि कस्बलारी ब्रेला, हुंडई गली और मनकोट के निकटवर्ती इलाकों में भी घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है। अब तक संदिग्ध आतंकवादियों से कोई आमना-सामना नहीं हुआ है।