महाकुम्भ 2025 की (Mahakumbh preparation:)तैयारियों की समीक्षा करने बुधवार को संगम नगरी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण किया है और युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि कुम्भ के आयोजन से एक महीने पूर्व 10 दिसंबर तक मेले की तैयारियां पूरी हो जाएंगी। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री का यहां 13 दिसंबर को आगमन हो रहा है। वह मां गंगा की पूजा करेंगे, डिजिटल कुम्भ के कार्यों का अवलोकन करेंगे और दिव्य एवं भव्य कुम्भ को लेकर विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।”
मुख्यमंत्री(Mahakumbh preparation:) ने बताया, “हमने मेला क्षेत्र को पिछले कुम्भ (2019) की तुलना में 800 हेक्टेयर बढ़ाया है। पिछले कुम्भ में लगभग 80,000 टेंट लगे थे और 60,000 के आसपास संस्थाओं को जगह प्रदान की गई थी। इस बार यह संख्या दोगुनी, लगभग 1,80,000 करने जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “महाकुम्भ में देश-दुनिया से साधु-संतों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को आकर सनातन व्यवस्था से जुड़ने के लिए मेला क्षेत्र ही नहीं, नगर में भी ढांचागत विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। ये सभी कार्य समयबद्ध तरीके से चल रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया, “कुछ कार्य 30 नवंबर तक और कुछ कार्य 10 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे।”