जब भी किसी व्यक्ति को भूक लगती है और उसका खाना बनाने का मन नहीं होता तो उसको झट ही फ़ूड डिलीवरी एप की याद आजाती है। और ज्यादातर 30 मिनट में गरम गरम खाना हम लोगो के हाथ में होता है। हम लोगो तक डिलीवरी बॉय तेज ठंड से लेकर तेज बारिश तक हर सिचुएशन में खाना पहुँचता है। किसी भी दिक्कत में डिलीवरी बॉय पीछे नहीं हटता है। लेकिन कुछ डिलीवरी एजेंट ऐसे भी होते है जो कि घर की भी कई समस्याओ का सामना करते है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग उनके साथ बदसलूकी करते है।
इन सोशल मीडिया पर एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। उस वीडियो की खास बात यह है कि उसमे डिलीवरी बॉय ने अपनी नन्ही सी बच्ची को गौड़ में लटकाया हुआ है वह उसको अपनी गोद में लेकर कस्टमर तक खाना पहुँचता है। वीडियो में नज़र आ रहे ‘डिलीवरी बॉय’ की हिम्मत को देख कई लोग उसके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं।
दरअसल एक फूफ व्लॉगेर ने अपने लिए ज़ोमैटो से खाना आर्डर किया था। फ़ूड व्लॉगेर का नाम सौरभ पंजवानी है। जब फ़ूड व्लॉगेर ने खाना मंगाया और डिलीवरी बॉय खाना लेकर पंहुचा तो यह नजारा देख वो हैरान रह गया। उनके सामने गोद में बच्ची को लिए डिलीवरी बॉय खड़ा था। जबकि साथ में दूसरा बच्चा भी था।
इस वीडियो को सौरभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि ‘मैं ये देखकर बेहद प्रेरित हुआ कि ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय अपने दो बच्चों के साथ दिन भर धूप में घूम घूमकर फ़ूड डिलीवर कर रहा है। हमें सीखना चाहिए कि अगर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है’। जब सोशल मीडिया पर जोमाटो बॉय की यह वीडियो वायरल हुई तो कई लोगो ने कमेंट किए कि, ‘कृपया पर्सनल मेसेज में ऑर्डर डिटेल्स शेयर करें ताकि हम डिलीवरी एजेंट तक पहुंच सकें और उसकी मदद कर सकें। ‘