-मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े एडीसी अखिल पिलानी
-प्रत्येक कार्य दिवस पर लघु सचिवालय में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर
-शुक्रवार को आई 18 शिकायतों में से 13 का कराया मौके पर समाधान
पलवल, 29 नवंबर। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सभागार में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान किया।
एडीसी अखिल पिलानी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा समाधान शिविरों को लेकर विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली गई समीक्षात्मक बैठक से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को सुना। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निवारण कराया जा रहा है, जिससे आमजन का शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। जिला प्रशासन की ओर से शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट सरकार द्वारा बनाए गए समाधान प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने जिला के आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आए लोगों की शिकायतों पर मौके पर ही संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उप मंडल स्तर पर लगाए गए समाधान शिविरों में शुक्रवार को 18 शिकायतें आई जिनमें से 13 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। यानी लोगों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय अथवा एक कक्ष से दूसरे कक्ष या एक टेबल से दूसरी टेबल पर जाने की जरूरत नहीं है।
समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता : एडीसी अखिल पिलानी
- Advertisement -
- Advertisement -