Wednesday, March 12, 2025
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBollywood News बॉलीवुड की खबरे - Desh rojanaउदित नारायण का 69वां जन्मदिन: बॉलीवुड के सुरों के सरताज का खास...

उदित नारायण का 69वां जन्मदिन: बॉलीवुड के सुरों के सरताज का खास दिन

Google News
Google News

- Advertisement -

उदित नारायण का जन्म 1 दिसम्बर 1955 को हुआ था
बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण (Udit Narayan) आज यानी 1 दिसम्बर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म बिहार के सुपौल जिले के बायसी गोसपुर में हुआ था। उनका पूरा नाम उदित नारायण झा है और वे मैथिली भाषी हैं। इस खास दिन पर हम उनके संगीत और करियर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से जानेंगे।

सिंगिंग करियर की शुरुआत: नेपाली गानों से बॉलीवुड तक
उदित नारायण ने सिंगिंग करियर की शुरुआत नेपाली गानों से की थी। उन्होंने 1976 में फिल्म ‘सिंदूर’ के लिए गाना गाया था। इसके बाद 1978 में वे मुंबई आ गए थे और उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमानी शुरू की। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में पहचान आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के सुपरहिट गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ से मिली। इस गाने ने उनकी पहचान बना दी और इसके बाद वे बॉलीवुड के सबसे प्रमुख प्लेबैक सिंगर्स में से एक बन गए।

उदित नारायण के सुपरहिट गाने
उदित नारायण ने अपनी आवाज से न केवल बॉलीवुड, बल्कि तमाम भारतीय भाषाओं में भी हिट गाने गाए हैं। उन्होंने हिंदी, नेपाली, तमिल, तेलुगु, बंगाली, भोजपुरी, और कन्नड़ जैसी भाषाओं में गाने गाए हैं। उनके द्वारा गाए गए गाने ‘उड़ जा काले कांवां’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘घनन घनन’, ‘ऐसा देश है मेरा’, और ‘ये बंधन तो’ जैसी फिल्मों के हिट गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं।

‘कयामत से कयामत तक’ ने बदली किस्मत
उदित नारायण को बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली, जिसमें उनका गाया गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ सुपरहिट साबित हुआ। इस गाने की सफलता के बाद उदित नारायण को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला और उनके पास एक के बाद एक ऑफर आने लगे।

उदित नारायण और आदित्य नारायण: परिवार का संगीत प्रेम
उदित नारायण ने 1985 में नेपाली सिंगर दीपा से शादी की और इस जोड़ी के बेटे आदित्य नारायण का जन्म हुआ। आदित्य भी एक प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर हैं और कई बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। इसके अलावा, उदित नारायण ने नेपाली फिल्म ‘कुसुमे रुमाल’ में एक्टिंग भी की थी, जहां उन्होंने फिल्म के सारे गाने भी गाए थे। यह फिल्म नेपाली सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है।

उदित नारायण की सफलता का राज
उदित नारायण को ‘प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग’ का उपनाम लता मंगेशकर ने दिया था। इसके अलावा, उन्होंने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आनंद-मिलिंद, नदीम-श्रवण, ए आर रहमान जैसे महान संगीतकारों के साथ काम किया है। उनका गाया हुआ हर गाना लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है।

उदित नारायण के टॉप 10 रोमांटिक गाने

  1. ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ (कयामत से कयामत तक)
  2. ‘उड़ जा काले कांवा’ (कोयला)
  3. ‘हम साथ-साथ हैं’ (हम साथ साथ हैं)
  4. ‘घनन घनन’ (लगान)
  5. ‘ऐसा देश है मेरा’ (दिल से)
  6. ‘ये बंधन तो’ (दिल तो पागल है)
  7. ‘मेरे हाथों में’ (दिल ही दिल में)
  8. ‘तुम ही हो’ (आशिकी 2)
  9. ‘मुझे रूमाल दे दो’ (तुम ताजमहल हो)
  10. ‘दिल है कि मानता नहीं’ (दिल है कि मानता नहीं)

उदित नारायण के सम्मान: पद्म श्री और पद्म भूषण
उदित नारायण ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। 2009 में भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म श्री’ और 2016 में ‘पद्म भूषण’ से नवाजा। इसके अलावा, उन्होंने 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं, जो उनकी गायकी की श्रेष्ठता को प्रमाणित करते हैं।

उदित नारायण का संगीत करियर: एक यात्रा
उदित नारायण का करियर 44 सालों से अधिक का रहा है और उन्होंने इस दौरान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कई अविस्मरणीय गाने दिए हैं। उनकी आवाज का जादू आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। उनके 69वें जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और उनके संगीत का जश्न मनाते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

महाकुंभ में सपना बनी ‘हवाई चप्पल’ वालों ने की हवाई यात्रा ?

                                                                    निर्मल रानी                       रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) ‘उड़ान’ का शुभारंभ करते हुये आठ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ' हम...

प्रसिद्धि की बैसाखी बनता साहित्य में चौर्यकर्म

-डॉ. सत्यवान सौरभसाहित्यिक चोरी साहित्यिक क्षेत्र में एक बड़ी चुनौती बन गई है, जहाँ एक लेखक के विचारों, शब्दों या रचनाओं पर दूसरे लेखक...

Recent Comments