Monday, March 10, 2025
27.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBollywood News बॉलीवुड की खबरे - Desh rojanaनागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी, हैदराबाद में हुई भव्य ताम-झाम...

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी, हैदराबाद में हुई भव्य ताम-झाम के साथ

Google News
Google News

- Advertisement -

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आज शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने एक भव्य और पारंपरिक शादी समारोह में एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। यह शादी हैदराबाद के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई, जो कि नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा 1976 में स्थापित किया गया था।

नागार्जुन ने शेयर की शादी की तस्वीरें

शादी की तस्वीरें साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला गोल्ड इंब्राइडरी वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड जूलरी में नजर आ रही हैं, जबकि नागा चैतन्य ऑफ-व्हाइट कुर्ता और धोती पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए नागार्जुन ने लिखा, “शोभिता और नागा को इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल मोमेंट है। मेरे प्यारे बेटे को बधाई और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।”

तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों से शादी

इस पारंपरिक शादी में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करते हुए नजर आए। एक रस्म में दोनों ने एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखा था, जिसे ‘जीलाकारा बेलम’ कहा जाता है। इस रस्म में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को गुड़ और जीरे का पेस्ट लगाकर एक-दूसरे से अपना संकल्प साझा करते हैं कि वे हर मुश्किल और अच्छे समय में एक-दूसरे का साथ देंगे।

तेरासला और मंगलसूत्र की रस्म

साउथ की शादियों में एक अन्य रस्म ‘तेरासला’ भी होती है, जिसमें शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को नहीं देख सकते। जीलाकारा बेलम के बाद पर्दा हटाया जाता है, और तब शादी सम्पन्न मानी जाती है। इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाकर उसमें तीन गांठ बांधता है, जो यह दर्शाता है कि वह दुल्हन को अपनी पत्नी स्वीकार करता है। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी के दौरान माथे पर पेटा भी बंधा था, जो तेलुगू दूल्हा-दुल्हन के लिए एक अहम परंपरा है।

नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई

नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई अगस्त में हुई थी, और यह प्राइवेट सेरेमनी नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर में आयोजित की गई थी, जो हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित है। सगाई की तस्वीरें भी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

नागा चैतन्य और सामंथा की शादी में हुआ था ब्रेक

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी के बाद सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी जोड़ लिया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच रिश्ते में खटास आ गई और 2021 में उनका तलाक हो गया।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला लगातार ट्रेंड में

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के चलते दोनों सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और गूगल पर भी लगातार सर्च हो रहे हैं।

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक नई चर्चा को जन्म दिया है। दोनों की शादी का जश्न उनके परिवार, दोस्त और फैंस के लिए एक यादगार पल बना है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

छोटी मुसीबत को किसान ने बड़ी समझा

बोधिवृक्षअशोक मिश्रजब तक किसी समस्या का सामना न किया जाए, तब तक वह बहुत बड़ी लगती है। सामना किया जाए, तो लगता है कि...

Recent Comments