कहते हैं फिल्में बस तीन चीजों से चलती है एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट। हाल ही में पजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिललुमिनाती कॉन्सर्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। दिलजीत के कार्यक्रमों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है, लेकिन इसी के साथ एक विवाद ने भी जन्म ले लिया है। खबर है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट ब्लैक में बेची जा रही हैं। अब इसे विवाद कहें या अफवाह कहें लेकिन यह ख़बर तूल पकड़ रही है।
दिलजीत का बयान- ‘यह आर्टिस्ट का दोष नहीं’ और मेरा दोष नही
इस पूरे मामले पर दिलजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सफाई देते हुए उन्होंने कहा, “टिकट ब्लैक में बिक रही हैं, लेकिन इसमें आर्टिस्ट का दोष नहीं है। यह पूरी तरह मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी है।” उनका यह बयान फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
फैंस की नाराजगी और मैनेजमेंट पर बवाल
डबल रेट्स पर बिकने वाले टिकट ब्लैक में मिलने के चलते के कारण कई फैंस नाराज हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपनी भड़ास निकालते हुए टिकट की बढ़ी कीमतों और ब्लैक मार्केटिंग पर सवाल उठा रहे हैं। फैंस में ख़ासा ग़ुस्सा देखा जा रहा है। वही स्थिति को संभालने के लिए आयोजकों से जल्द कदम उठाने की मांग की जा रही है।
दिलजीत का क्रेज और विवादों के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता
वैसे उनका क्रेज तो लोगों के सर पर चढ़कर बोलता है। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट्स दुनियाभर में मशहूर हैं और उनके गानों को फैंस से भरपूर प्यार मिलता है। हालांकि, टिकट विवाद ने फैंस के उत्साह को थोड़ा कम कर दिया है। अब देखना होगा कि आयोजक इस समस्या को हल करने के लिए और फैंस का विश्वास दोबारा जीतने के लिए क्या कदम उठाते हैं?