आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा(Delhi Election:) चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 20 उम्मीदवार शामिल हैं। इस सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से उतारा गया है। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद् अवध ओझा को पटपड़गंज से चुनाव में उतारा गया है। वर्तमान में इस सीट के विधायक मनीष सिसोदिया ही हैं।
इस (Delhi Election:) सूची में जितेंद्र सिंह शंटी (शाहदरा) और सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर) के नाम भी शामिल हैं। ये दोनों हाल ही में भाजपा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। शंटी को वर्तमान आप विधायक और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की जगह टिकट दिया गया है, जबकि बिट्टू को पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे की जगह प्रत्याशी बनाया गया है।आप ने इससे पहले अपनी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होने वाले हैं।