शादी समारोहों में हो रही हर्ष (Haryana News:)फायरिंग और हुड़दंग की घटनाओं पर हरियाणा की खापों ने नाराजगी जताई है। हाल ही में पानीपत, जींद और चरखी दादरी में हुई घटनाओं में हर्ष फायरिंग के दौरान न केवल जानमाल की क्षति हुई, बल्कि मासूमों के दिव्यांग होने जैसी घटनाएं भी सामने आईं। चरखी दादरी में 14 वर्षीय किशोरी की जान भी चली गई थी।
अब, चरखी दादरी की सर्वजातीय (Haryana News:)खाप अठगामा घसौला और सर्वजातीय खाप फोगाट महापंचायत ने शादियों में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने का एलान किया है। इसके अलावा, पलवल में रविवार को हुए राष्ट्रीय स्तर के गुर्जर महासम्मेलन में भी शादियों में हर्ष फायरिंग और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही आमजन के बीच जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई है।
सर्वजातीय अठगामा घसौला खाप के प्रधान, पूर्व सरपंच रणवीर घसौला ने कहा कि खाप का उद्देश्य युवा वर्ग को नशे से दूर रखना भी है। उन्होंने विवाह और अन्य समारोहों में हथियारों के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और बहिष्कार की सजा देने का निर्णय लिया है।
सर्वजातीय (Haryana News:)खाप फोगाट के नवनियुक्त प्रधान, सुरेश फोगाट ने कहा कि खापों ने हमेशा सामाजिक सौहार्द के साथ कुरीतियों पर अपने निर्णय लिए हैं। पलवल में गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने भी शादियों में हर्ष फायरिंग और आतिशबाजी के खिलाफ गुर्जर समाज को जागरूक करने का ऐलान किया।
दादरी के हीरा चौक के पास बाबा स्वामी दयाल धाम में रविवार को सर्वजातीय खाप फोगाट, गांव झींझर और गांव फोगाट की महापंचायत का आयोजन किया गया। यह बैठक सुरेश फोगाट के सर्वजातीय खाप फोगाट के प्रधान चुने जाने के बाद आयोजित की गई पहली महत्वपूर्ण बैठक थी। महापंचायत में दर्जनों खाप सदस्य मौजूद रहे, और इसके बाद गांव के सुझावों के आधार पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में उप प्रधान, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।