मोबी क्विक का आईपीओ न्यूज इस व्यक्त की बेहद मशहूर खबर जो इन दिनों निवेशकों के लिए बेहद जौरी दिखाई दे रही है वो ये है की निवेशकों के लिए एक ऐसा आईपओ जिसने आते ही तहलका मचा दिया मार्केट में , जी हाँ हम बात कर रहें है मोबिकविक के आईपीओ की अब सोमवार, 16 दिसंबर को शेयरों का एलाटमेंट होना है, जबकि बुधवार 18 एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. 572 करोड़ रुपये के आईपीओ में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों को अब इस बात का इंतजार है कि उन्हें कितने शेयर मिलेंगे. कंपनी ने अपने प्रॉस्पेक्टस में बताया है कि 16 दिसंबर 2024 को आवंटन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
मोबिकविक के आईपीओ पर निवेशकों का भरपूर समर्थन
MobiKwik के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला और यह 119 गुना सब्सक्राइब किया गया है. सबसे ज्यादा बोलियां खुदरा निवेशकों से आई, जिनका सब्सक्रिप्शन 134.67 गुना था. इसके बाद, गैर-संस्थागत निवेशक और योग्य संस्थागत निवेशक भी इस आईपीओ में बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिनकी सब्सक्रिप्शन क्रमशः 108.95 गुना और 119.50 गुना रही. आइए जानते है इससे जुड़ी और भी की जानकारी ।
साथियों अब तक तो मुनाफा ही दिख रहा है इस आईपीओ में तो देखने लायक ये होगा की आने वाले समय में क्या होता है इस शेयर के साथ