Anupama : राजन शाही का शो अनुपमा अब इलकुल टॉप पर आ चुका है । इस साल सीरियल की जबरदस्त फेम मिल चूका है. इन दिनों में फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं कर रहे है । हाल ही में शो में एक लीप आया । जिसके बाद से कई पुराने कलाकारों ने अनुपमा को अलविदा कहा । जिसमें सबसे बड़ा नाम गौरव खन्ना का है । उन्होंने अचानक अनाउंस किया कि वह अब कभी वापस नहीं आएंगे. फैंस इससे काफी दुखी हो गए। तो अब एक्टर ने अपनी री-एंट्री पर बात की है।
गौरव खन्ना ने हाल ही में डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस की ओर से टीवी एक्टर्स राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अपनी री-एंट्री को लेकर बड़ा हिंट दिया. एक्टर ने कहा कि वह अनूपमा अनुज के रूप में वापसी करना चाहते हैं. दरअसल में यही चल रही उम्मीद है कि राजन शाही उनकी बातें सुन रहे हैं और उन्हें वापस जरूर बुलाएंगे ।
हाल ही में रूपाली गांगुली ने भी गौरव खन्ना के शो में वापसी की संभावना के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि कहानी का फ्यूचर सिर्फ मेकर्स ही जानते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी राजन शाही से कहानी के बारे में सवाल नहीं किया और वह केवल सेट पर जाती हैं और अपना काम करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, फैंस की तरह वह भी चाहती हैं कि अनुज अनुपमा के लिए शो में वापसी करें. लेकिन देखना ये है की आगे कहते है .
क्या आप भी देखते है ये नाटक तो अपनी रे जरूर कमेन्ट करें ।