राज्यसभा (Shah Kharge:)में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी पर बृहस्पतिवार को उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने के लिए नोटिस दिया। खरगे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपे गए नोटिस में आरोप लगाया कि 17 दिसंबर को उच्च सदन में ‘संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने बाबासाहेब का अपमान किया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के खिलाफ सदन की अवमानना और विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है।
कांग्रेस (Shah Kharge:)अध्यक्ष ने धनखड़ से आग्रह किया, “गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही आरंभ की जाए।” खरगे ने यह नोटिस सदन की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नियम 188 के तहत दिया है। खरगे ने कहा, “गृह मंत्री ने जो टिप्पणियां कीं, वह भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. भीमराव आंबेडकर का स्पष्ट अपमान हैं।”
उनके अनुसार, गृह मंत्री ने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर…। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” खरगे ने यह दावा किया कि शाह ने सदन की अवमानना और विशेषाधिकार का हनन किया है।