उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मारे गए। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई हैं।
अपर (Punjab UP:)पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में शामिल तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि की गई।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मारे गए अपराधियों की पहचान गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23), और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।