लोकसभा में(Rahul Gandhi:) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सब्जियों की कीमतों में उछाल को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आम लोगों का रसोई बजट बिगड़ गया है, लेकिन सरकार नींद में है। राहुल गांधी ने दिल्ली के कालकाजी इलाके की एक सब्जी मंडी का दौरा किया था और इस दौरे का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया।
कांग्रेस (Rahul Gandhi:)के पूर्व अध्यक्ष ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ दिनों पहले एक स्थानीय सब्जी मंडी में जाकर विक्रेताओं से बातचीत की और ग्राहकों के साथ खरीदारी की। इससे यह समझने का मौका मिला कि आम लोगों का बजट कैसे बिगड़ रहा है और महंगाई किस हद तक परेशान कर रही है। लोग बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं और उन्हें छोटी-छोटी चीजों पर समझौता करना पड़ रहा है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमने लहसुन, मटर, मशरूम और अन्य सब्जियों के भाव पर चर्चा की। 400 रुपये किलो लहसुन और 120 रुपये किलो मटर ने किस तरह से सबका बजट हिला दिया है। लोग खाएंगे क्या और बचाएंगे क्या?”
उन्होंने(Rahul Gandhi:) गृहणियों के जीवन की परेशानियों को भी नजदीक से महसूस किया और बताया कि किस प्रकार आमदनी स्थिर है, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “महंगाई का असर सभी पर पड़ रहा है। आपको भी इसका एहसास हो रहा होगा। हमें बताएं, आप किस तरह इस समस्या से जूझ रहे हैं – बाज़ार का हाल तो सभी जानते हैं, अपने निजी अनुभव हमारे साथ साझा करें।”
राहुल गांधी ने यह वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया, “बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का रसोई बजट – सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।”