साइबर ठग की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में एक घटना ऐसी सामने आई है जिसे सुनने के बाद आप भी कहेंगे की फरीदाबाद के इस युवक ने क्या दिमाग लगाया है । कहते है न की चोर चाहे चोरी कितनी ही क्यूँ न कर ले लेकिन कही न कही सुराग छोड़ जाता है । लेकिन यहाँ तो ठगों से इतनी बड़ी गलती हो गई की ठग अपनी इस गलती का खामियाजा ज़िंदगी भर भुगतने वाले हैं । फरीदबाद के इस इंजीनियर ने इस बात का सबूत पेश किया की यदि हम अपना दिमाग लगाएं तो कोई हुमए ठग नहीं सकता ।
दरअसल ये बात 21 दिसम्बर शनिवार को सामने आई जहां फरीदबाद के एक इंजीनियर को ठगों ने 6 दिन के लिए डिजिटल अरेस्ट किया 3.46 लाख की ठगी कर ली । लेकिन एक दिन अचानक 12 दिसम्बर को तथाकथित पुलिस वाले ठग अपना माइक बंद करना भूल गए और जोर जोर से हसने लगे । बस इसी गलती के कारण ये ठग पकड़े गए इस घटना के तुरंत बाद ठग अपने नजदीकी साइबर थाने में जा पहुचा और पूरे मामले की जांच थाने में दी । जिसके बाद युवक ने बताया की वो पिछले 6 दिनों से इन ठगों की बातों में आकार डिजिटल अरेस्ट हुआ पड़ा है ।
क्या था पूरा मामला ?
जानकारी के लिए बात दें की इन दिनों भारत में ऐसे ठगी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका शिकार आम जनता हो रही है । इस मामले में भी Ballabhgarh tigaon रोड पर एक कंपनी में काम केमिकल इंजीनियर को भी डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया ये कहकर की उनके नाम से पार्सल गया हुआ जिसमे ड्रग्स , अमेरिकी डॉलर इत्यादि अवैध समान पड़ा हुआ है । इसके बाद ठग ने ये भी दावा किया की ये पार्सल उनके आधार कार्ड का इस्टमाल करके ही भेज गया है जिसके बाद इंजीनियर भी उनकी बातों को सच मानने लगा । विडिओ कॉल पर नकली पुलिस वाले बनकर ठगों ने इंजीनियर को 6 दिन अरेस्ट रखा ।
लेकिन एक दिन ठगों ने गलती की माइक ऑन छोड़कर भूल गए जिसके बाद इंजीनियर तुरंत पुलिस थाने अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुच गया । साथियों इन दिनों साइबर ठग की घटना जोरों शोरों से चल रही है सरकार भी मुहिम चल रही है लेकिन फिर भी लोग इसका शिकार हो रहें है रोजाना की लोग इसका शिकार हो रहें ऐसे में इस घटना की रोकथाम के लिए हर नागरिक को जिम्मेदार होना होगा ऐसी घटने से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करके जागरूकता फैलानी होगी यदि आपके आस पास भी ऐसा कोई व्यक्ति है तो उसे तुरंत पुलिस से संपर्क करने के लिए कहें ।