Saturday, December 28, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramRJ Simran ने क्यों दी जान , वजह जानकर हो जाएंगे हैरान...

RJ Simran ने क्यों दी जान , वजह जानकर हो जाएंगे हैरान , परिवार ने किया खुलासा

Google News
Google News

- Advertisement -

रेडियो जाकी सिमरन का घर में ही मिल लटका हुआ शव इसके बाद उनके फंस और उन्हे जानने वाले लोगों के बीच अभी भी शोक की लहर दौड़ रही है । पुलिस ने जांच पड़ताल कर ली ही है और शव का पोस्ट मार्टम कर परिवार वालों को शव सौंप दिया है । आपको बात दें की सिमरन मुख्य रूम से जम्मू कश्मीर की रहने वाली थी । उनकी इस खबर के आने के बाद पूरे रेडियो संचालक जगत और उनके फंस शॉक में है ।

RJ Simran Singh Instagram Influencer Radio Jockey Found Dead in Gurugram Home Family Reveals Shocking Reason

हरियाणा के गुड़गाँव में काम कर रही सिमरन ने गुड़गाँव सेक्टर 47 स्थित अपने किराए के घर में फांसी के फंदे से कथित तौर पर अपनी जान दे दी । जानकारी के मुताबिक सिमरन किराए पर अपने कुछ साथियों के साथ गुड़गाँव में रह रही थी । पुलिस ने बॉडी का पोस्ट मोटम कर शव को उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया है । जानकारी के मुताबिक सिमरन एक फ्री लांस रेडियो जाकी थी जो पिछले कुछ समाए से गुड़गाँव में रह रही थी ।

RJ Simran Singh Instagram Influencer Radio Jockey Found Dead in Gurugram Home Family Reveals Shocking Reason

जानकारी के मुताबिक सिमरन की उम्र 26 वर्ष थी और अपने साथियों के साथ गुड़गाँव के सेक्टर 47 कोठी नंबर 8 में अपने साथियों के साथ किराए पर रहती थी । मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा जानकारी हासिल करने पर ये पता चल की देर रात बुड़वार को 9 :30 बजे उन्हे इस बात की सोचना उनके साथी ने ही दी । जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच की और पाया की उन्होंने आत्महत्या की है ।

RJ Simran Singh Instagram Influencer Radio Jockey Found Dead in Gurugram Home Family Reveals Shocking Reason

सिमरन के जिस साथी ने ये जानकारी पुलिस को दी वो उसके साथ ही इरे पर रहता था, उसने बताया की सिमरन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही जिसके बाद पुलिस तुरंत मुके पर पहुंची और देखा की सिमरन का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है । शव को मोर्चारी पहुंचाया गया और फिर पोस्ट मोटम कर शव को परिवार वालों को सौंप दिया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करें :डेंटल सर्जन डॉ दुष्यंत भाटी मुख कैंसर से बचना है...

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने रिकॉर्ड समय में नकोदर में हुई हत्या का मामला सुलझाया

पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार धारदार हथियार (दतार) और दो मोटरसाइकिल बरामद जालंधर (अश्विनी ठाकुर) जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रिकॉर्ड समय में एक निर्मम हत्या का मामला सुलझाया है, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को उसके पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या का हथियार, धारदार दतार और मृतक की एक मोटरसाइकिल सहित दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तिलक नगर जालंधर निवासी मृतक मुकेश कुमार की पत्नी नीरू बाला और उसके प्रेमी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सोमनाथ निवासी ईदगाह मोहल्ला जालंधर के रूप में हुई है।  प्रेस मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को मृतक मुकेश कुमार पुत्र सतपाल का शव थाना सदर नकोदर के अधिकार क्षेत्र में गांव मूढ़ के नजदीक अलुआ क्षेत्र में मिला था। त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर नकोदर में धारा 103 बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 156 दिनांक 20-12-2024 दर्ज की गई। डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह की देखरेख में एसआई बलजिंदर सिंह, एसएचओ सदर नकोदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। तकनीकी विशेषज्ञता और खुफिया सूचनाओं का उपयोग करते हुए टीम ने कुछ ही दिनों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जालंधर के डी-मार्ट में साथ काम करने वाली नीरू बाला और हरप्रीत सिंह के बीच अवैध संबंध थे। मुकेश कुमार को खत्म करने और एक-दूसरे से शादी करने के लिए दोनों ने हत्या की साजिश रची। वारदात वाली रात हरप्रीत सिंह ने धारदार दातर से मुकेश कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार के साथ ही मृतक और आरोपियों की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।  दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।  एसएसपी खख ने कहा, "जिले में इस तरह के जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।"

Haryana News:ये क्या! अब चूहे और चुहिया की भी हो रही है चोरी

हरियाणा के जींद जिले के(Haryana News:) ढाठरथ गांव में अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए बनाए गए एक निजी पशु गृह से...

Recent Comments