संभल थाना क्षेत्र के कोट (UP SAMBHAL:)पूर्वी मोहल्ले में शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ। प्रशासन ने हाल ही में संभल हिंसा के मद्देनजर यहां पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया था। भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में पुरोहित शोभित शास्त्री ने बताया कि चौकी के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया गया और वास्तु दोष से बचने के लिए विशेष पूजा भी की गई।
अपर(UP SAMBHAL:) पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने पत्रकारों से कहा कि यह चौकी सुरक्षा की दृष्टि से स्थापित की जा रही है, जहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि यह कदम स्थानीय लोगों की मांग के बाद उठाया गया है।बता दें कि 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे, जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी।