लुधियाना,(प्रीति शर्मा)देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र और स्टेट की ओर से 7 दिन के केंद्रीय और राजकीय शोक के चलते लुधियाना के मशहूर सतलुज क्लब और लोधी क्लब में 31 दिसंबर नाइट को आयोजित होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन रद्द कर दिए गए हैं, लेकिन इस पूरे मामले में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल दोहरा फार्मूला भी सामने आता दिखा है। यह इसलिए की लुधियाना में 31 दिसंबर को पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट का आयोजन है और इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है। खुद लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर इस शो की तैयारी में जुटे हुए हैं । ऐसे में क्लब मेंबर्स और लुधियाना के लोगों में यह चर्चा बनती दिख रही है कि अगर राजकीय अशोक के चलते सतलुज क्लब और लोधी क्लब के न्यू ईयर कार्यक्रम जिनकी अगुवाई खुद डिप्टी कमिश्नर ने बतौर प्रेसिडेंट करते हैं, को रद्द कर दिए गए हैं तो पीएयू में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट आखिर क्यों नहीं रद्द किया गया क्या यह कंसर्ट केंद्रीय और राज्य स्तरीय शौक से बाहर है, ऐसी लोगों में चर्चा शुरू हो गई है। बताया जाता है कि इस कंसर्ट को लेकर जमकर सोशल मीडिया पर में पब्लिसिटी कर ब्लैक में टिकट बेची गई । प्रशासन इस शो की टिकटस की कालाबाजारी को भी नहीं रोक पाया और अब 7 दिन के राजकीय शोक के बीच इस कंसर्ट में भागीदार बन रहा है। सूत्र बताते हैं कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के इस कंसर्ट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से भी हरी झंडी मिलने के चलते यह कार्यक्रम जोर शोर से करवाया जा रहा है और इसी के चलते डीसी भी इस शो की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसका बड़ा कारण पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान खुद पंजाबी कलाकार और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और इसी के चलते ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर रखे गए सात दिन के राजकीय शोक को भी दरकिनार कर दिया गया बड़ी बात है कि जहां सतलुज क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पंजाबी सिंगर कमल खान की ओर से परफॉर्मेंस दी जानी थी तो वहीं दूसरी ओर लोधी क्लब में परफॉर्मेंस दी जानी थी। इसके साथ-साथ लोधी क्लब में 40 फीट ऊंची इंफिनिटी वॉल भी क्लब मेंबर्स के लिए आकर्षण का केंद्र रखा गया था। लेकिन यह प्रोग्राम शोक के चलते रद्द कर दिये है। इसके चलते क्लब मेंबर में बेहद मायूसी है कि अगर उनके क्लब के कार्यक्रम रद्द किए गए हैं तो दिलजीत दोसांझ की नाइट आखिर कैसे करवाई जा रही है। ——————– वहीं इस बारे में भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक पर दोहरा फार्मूला नहीं अपनाना चाहिए बल्कि 7 दिन का राजकीय शोक पूरे नियमों के साथ अमल में लाया जाए इसकी पालना में केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कई अन्य राज्यों में भी मनोरंजन कार्यक्रमों सहित सामान्य मीटिंग तक इस केंद्रीय शौक के चलते रद्द कर दी गई है इसलिए इस कार्यक्रम को पोस्टपोन करके नई तारीख में करवाया जा सकता है। जिससे राजकीय शोक को भी मनाया जा सकेगा और उसके साथ-साथ नए साल में लोग इस कार्यक्रम का भी आनंद ले सकेंगे।