संजय मग्गू
घंटे, दिन, सप्ताह और महीनों की सीढ़िया चढ़ता हुआ नया साल 2025 आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। हर्ष और उल्लास से उठकर उसका स्वागत कीजिए। नया साल है, नई-नई खुशियां हैं, नया संकल्प है, ऐसी स्थिति में मन आने वाले दिनों को लेकर उत्सुक है और प्रफुल्लित भी। अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2024 विदा हो गया। जब कोई अपना विदा होता है, तो दुख होना स्वाभाविक है। पुराना साल भी अपना था और अभी अभी आया नया साल भी अपना। पुराने वर्ष की बुरी यादों और बातों को भूलकर नए उत्साह के साथ जीवन को आगे बढ़ाएं। पिछले साल लिए गए संकल्प में से जो अधूरे रह गए हैं, जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने का संकल्प लेकर उत्साह और लगन से उन्हें पूरा करने में जुट जाइए। आपको सफलता जरूर मिलेगी। पिछले साल जो गलतियां हुई हैं, उनसे सबक लेकर भविष्य में उन गलतियों को दोहराने से बचें। यही नए साल का संदेश है। नया साल अच्छी तरह से बीते, तो इसके लिए कुछ बातें है जिनको ध्यान में रखने की जरूरत है। अगर आपको सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट का आफर दे, तो सतर्क हो जाइए। बड़ी सख्ती से मना कर दें। उससे संपर्क ही न रखें। इन दिनों एआई के जरिये आपके परिजन के आवाज की नकल करके कोई पैसा मांगे, आपके एटीएम का पासवर्ड मांगे या कोई निजी जानकारी चाहे, तो कतई न दें। पहले अपने उस परिजन से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर या बाद में दूसरे फोन से बात करके सच्चाई पता करें, तब उसके अनुरूप काम करें। बिजली, गैस या दूसरे किसी तरह का बिल जमा न करने पर आज रात कनेक्शन काट दिया जाएगा या सेवा बंद कर दी जाएगी, ऐसा कोई फोन और कहे कि इस लिंक के जरिये तुरंत भुगतान कीजिए, तो ऐसा कतई न करें। इन दिनों डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं पूरे देश में बढ़ रही हैं। ऐसा काल आने पर आप तुरंत फोन काट दें और निकटवर्ती थाने में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। फर्जी मेल आईडी बनाकर नामी कंपनियों से मिलती जुलती कंपनियों से जॉब आफर आए, तो सावधान हो जाएं। नौकरी के लिए पैसा मांगने वालों से तो हमेशा सतर्क रहें। यह तो सबको मालूम है कि किसी से ओटीपी शेयर नहीं करना है, भले ही वह कितना भी खास क्यों न हो। अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल स्वीकार नहीं करना है, यह बात दिमाग में अच्छी तरह से बिठा लेना चाहिए। इससे आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। डिजिटल वालेट या बैंक एकाउंट के लिए केवाईसी कॉल या एसएमएस आते ही समझ जाइए कि यह फ्रॉड है। बैंक या कोई भी सरकारी विभाग मोबाइल पर कभी केवाईसी नहीं करवाती है। अंत में, साल 2025 देश और प्रदेशवासियों के लिए शुभ हो, यही कामना है।
दरवाजे पर दस्तक देते नए वर्ष का उल्लसित मन से स्वागत कीजिए
- Advertisement -
- Advertisement -