भारतीय जनता पार्टी ने (BJP Kejriwal:)बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से कहा कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर ‘राजनीतिक चाल’ चलने के बजाय उन्हें इस स्वयंसेवी संगठन से ‘सेवा की भावना’ सीखनी चाहिए। केजरीवाल ने आरएसएस के सरसंघचालक को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर ‘खुलेआम’ धन बांटने और दिल्ली की मतदाता सूची से पूर्वांचली और दलित मतदाताओं के नाम कटवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने भागवत से यह भी पूछा कि क्या वह भाजपा की ऐसी ‘गलत गतिविधियों’ का समर्थन करते हैं।
भाजपा(BJP Kejriwal:) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केजरीवाल का यह पत्र सिर्फ मीडिया का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश है। पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान त्रिवेदी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘संघ से सीखिए, पत्र मत लिखिए।’’ उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़े सेवा भारती संगठन भारत का सबसे बड़ा संगठन है, जो झुग्गियों में रहने वाले दलितों सहित अन्य लोगों के कल्याण के लिए काम करता है। त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सेवा की भावना ऐसे संगठनों से सीखिए (आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों से) और ऐसे राजनीतिक चालें मत चलिए।’’