जन सुराज (Prashant Kishor:)पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर शनिवार को पटना में अपने आमरण अनशन स्थल के पास खड़ी ‘वैनिटी वैन’ को लेकर सवाल पूछने पर भड़क गए। पटना के गांधी मैदान से कुछ ही दूरी पर खड़ी इस वैनिटी वैन में कथित तौर पर कई लग्जरी सुविधाएं हैं। किशोर ने बृहस्पतिवार को बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया था। जब एक महिला पत्रकार ने वैनिटी वैन के बारे में सवाल पूछा, तो किशोर ने गुस्से में कहा, “आप वैनिटी वैन के बारे में क्या जानना चाहती हैं? क्या आप देखना चाहती हैं कि मैं कहां शौच करता हूं?” किशोर ने आगे कहा, “ऐसा लगता है कि आपके लिए बीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा यह सवाल महत्वपूर्ण है। क्या आप प्रधानमंत्री मोदी या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी सुविधाओं के बारे में सवाल पूछने की हिम्मत करेंगी?”
इस बीच, जिला (Prashant Kishor:)प्रशासन ने किशोर और उनके 150 समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और धरना स्थल को अवैध करार दिया। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, गर्दनी बाग के अलावा अन्य स्थानों पर धरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि किशोर और उनके समर्थकों को धरना स्थल खाली करने का नोटिस दिया गया है और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।