प्रवीण सैनी,देश रोजाना
होडल, सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने हसनपुर के मुख्य बाजार में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर जनता को जागरूक किया । कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर हसनपुर थाना प्रभारी टेक चंद ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोहरे के कारण सबसे अधिक सड़क दुर्घटना होने की आशंका रहती है। अधिक कोहरे के कारण आगे वाले वाहन नजर नहीं आते, जिस वजह से सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। धुंध में लोगों को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न वाहनों जैसे बाइक, कार, ट्रैक्टर-ट्रालियों आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलना चाहिए।
विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि वाहन चालक कोहरे के दौरान अधिक सावधानी बरतें और धुंध में फाग लाइट का प्रयोग करें और वाहन की स्पीड कम रखे।कोहरे के दौरान ज्यादा सावधानी पूर्वक वाहन को चलाएं और अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप जरुर लगाएं। बिना फाग लाइट के वाहन न चलाएं और किसी भी हाल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बचें।उन्होनें बताया कि हमारी संस्था जिले भर में छोटे-बड़े, व्यवसायिक वाहन तथा ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही हैं । इस अभियान के दौरान समाजसेवी डा. पदम सिंह चौहान, वाइस चेयरमेन सौरभ वशिष्ठ, मास्टर शेर सिंह चौहान, सरपंच ऐसोसिएसन के प्रधान राॅकी तॅवर, डालचंद वर्मा, संजय बाॅबी, मनोज गोयल, समाजसेवी देवीलाल चौहान ,सोनम, विक्रम, फहिम, विवेक, भव्या, धन्य मौजूद रहे।