कांग्रेस ने(delhi election:) बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आती है, तो राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। रेड्डी ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटी पूरी करेगी।’’
कांग्रेस(delhi election:) ने छह जनवरी को अपनी ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत सत्ता में आने पर दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया। इसके अलावा, आठ जनवरी को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की गई, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। पार्टी ने रविवार को दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का भी वादा किया। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी।