फीफा का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और इस बार तो यह और भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आज से आगाज हो रहा है। पहली बार फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन, उसकी मेजबानी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देश मिलकर करेंगे। विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार लोगों पर पूरे एक महीने तक के लिए रहने वाला है। नौंवी बार फीफा विमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही ऐसा पहली बार हो रहा है की दो देश मिलकर इसकी मेजबानी कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही है और पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में खेला जाएगा।
20 अगस्त को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सिडनी के ओलंपिक ग्राउंड में होगा, इसके साथ ही टूर्नामेंट का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। उम्मीदें लगाई जा रही है कि पहले मैच को देखने के लिए लगभग 50,000 लोग स्टेडियम पहुंचेंगे।आपको यह भी बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में मेजबानी कर रहे न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अब तक खराब ही रहा है और उसने एक बार भी फुटबॉल वर्ल्ड कप नहीं जीता है। जो इस महिला फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम करेगा उस टीम को इस बार तीन3 गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलने वाली है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को करीब ₹860000000 मिल सकते हैं। साल 2019 के टूर्नामेंट में प्राइज मनी 30 मिलियन डॉलर थी जो बढ़कर इस बार 110 मिलियन डॉलर है।
आज तक देखा जाए तो महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में हमेशा से अमेरिका का ही दबदबा रहा है चार बार उसने जीत का खिताब अपने नाम किया है अमेरिका के बाद जर्मनी ने दो बार और नॉर्वे ने एक बार और जापान ने एक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, अगर आप भी फुटबॉल के शौकीन है और महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप को देखना चाहते हैं तो पहला मैच दोपहर 12:30 बजे शुरु हो जाएगा। इसे भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देखा जा सकता है। अपने मोबाइल पर भी वर्ल्ड कप को देखा जा सकता है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और वेबसाइट पर की जाएगी।
फीफा का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और इस बार तो यह और भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आज से आगाज हो रहा है। पहली बार फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन, उसकी मेजबानी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देश मिलकर करेंगे। विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार लोगों पर पूरे एक महीने तक के लिए रहने वाला है। नौंवी बार फीफा विमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही ऐसा पहली बार हो रहा है की दो देश मिलकर इसकी मेजबानी कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही है और पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में खेला जाएगा।
20 अगस्त को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सिडनी के ओलंपिक ग्राउंड में होगा, इसके साथ ही टूर्नामेंट का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। उम्मीदें लगाई जा रही है कि पहले मैच को देखने के लिए लगभग 50,000 लोग स्टेडियम पहुंचेंगे।आपको यह भी बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में मेजबानी कर रहे न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अब तक खराब ही रहा है और उसने एक बार भी फुटबॉल वर्ल्ड कप नहीं जीता है। जो इस महिला फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम करेगा उस टीम को इस बार तीन3 गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलने वाली है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को करीब ₹860000000 मिल सकते हैं। साल 2019 के टूर्नामेंट में प्राइज मनी 30 मिलियन डॉलर थी जो बढ़कर इस बार 110 मिलियन डॉलर है।
आज तक देखा जाए तो महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में हमेशा से अमेरिका का ही दबदबा रहा है चार बार उसने जीत का खिताब अपने नाम किया है अमेरिका के बाद जर्मनी ने दो बार और नॉर्वे ने एक बार और जापान ने एक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, अगर आप भी फुटबॉल के शौकीन है और महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप को देखना चाहते हैं तो पहला मैच दोपहर 12:30 बजे शुरु हो जाएगा। इसे भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देखा जा सकता है। अपने मोबाइल पर भी वर्ल्ड कप को देखा जा सकता है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और वेबसाइट पर की जाएगी।