हविस के डिप्टी स्पीकर डा कृष्णलाल मिढा़ बतौर मुख्यातिथि व केशकला एवं कौशल बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर होगें विशिष्ट अतिथि
जींद , 21 जनवरी :– समस्त सैन समाज जिला जींद द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से अलंकृत स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती 24 जनवरी को प्रात: 11 बजे शीतलपुरी कालोनी (पटियाला चौंक) जींद स्थित सैन धर्मशाला में बडी़ धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इस मौके पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा कृष्णलाल मिढा़ बतौर मुख्यातिथि एवं केशकला एवं कौशल बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर विशिष्ट अतिथि के तौर शिरकत करेंगें। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं और इस कार्यक्रम के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सैन समाज जिला जींद के संयोजक सूबेदार हरिसिंह,सैन समाज कल्याण सभा जींद के जिला प्रधान सुनील कुमार उर्फ काला एवं वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र बिश्नोई व धर्मपाल सैन रधाना समेत पूरी टीम ने कार्यक्रम का लोगों को निमन्त्रण देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व वाईस-चेयरमैन सज्जन कैरखेडी़,सरपंच राजेन्द्र सैन, सैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित पिछडा़ वर्ग सर्व समाज जींद के जिला प्रभारी सूरतसिंह सैन व जिला संयोजक व लोक सम्पर्क विभाग के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश दिनोदिया,सैन बारबर यूनियन जींद के जिला प्रधान राकेश निडाना,सैन समाज के जिला युवा प्रधान जोगेन्द्रसिंह,सैन समाज सेवा समिति के जिला प्रधान रणबीर सिंह तंवर,सैन भगत धर्मशाला पाण्डूपिंडारा के प्रधान महेन्द्रसिंह,सचिव राजबीर बाजवान,बैकवर्ड समाज डाहौला के प्रधान धर्मबीरसिंह सैन,केशकला एवं कौशल बोर्ड के पूर्व सदस्य विजय कुमार आर्य,कैप्टन सूरजभान,धर्मचन्द,महेन्द्र बिश्नोई,एमसी सुनील कुमार उर्फ विक्की,पवन सैन,सतीश कुमार डौलिया,जयप्रकाश,प्रदीप,सुरेश ,पूर्णसिंह,महेन्द्र सैन व अन्य प्रतिनिधि भी विशेष तौर से भाग लेंगें। उन्होंने विशेषकर सैन समाज के विभिन्न संगठनों एवं व्यक्तियों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लें और कार्यक्रम की शोभा बढा़एं।