Friday, March 14, 2025
32.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो सभी आरोपियों की पेशी : डीसी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो सभी आरोपियों की पेशी : डीसी

Google News
Google News

- Advertisement -

डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई चिन्हित अपराध मामलों की समीक्षा बैठक

– डीसी ने समीक्षा बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश

फरीदाबाद, 23 जनवरी।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की जांच पुलिस विभाग पूरी गहनता से कर रिपोर्ट तैयार करें। डीसी विक्रम सिंह आज गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में चिन्हित अपराध की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिह्नित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर सनसनीखेज मामलों की रिपोर्ट बनाएं और उन पर पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। चिन्हित मामलों के बारे संज्ञान लेते हुए आदेश दिए कि सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करायी जाए जिससे प्रशासन का समय बच सके और जल्दी से जल्दी केस खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख़्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार अब किसी भी आरोपी को पेशी के समय जेल से बाहर न लेकर जाए उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो, साथ-साथ डीसी ने पुलिस अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि प्रशासन इस बात पर काम करे कि चिन्हित मामलों का निपटारा 100 प्रतिशत निश्चित समय पर पूरे हो। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराधो और अन्य मामलों में ई समन दिया जाए ताकि न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जाए।

डीसी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, रेप, मर्डर, एमटीपी, पीसी एक्ट करप्शन मामले ये सभी चिह्नित अपराध के तहत आते हैं। ऐसे मामलों में गहनता से जांच कर केस अदालत में पेश किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण बचकर नहीं निकलना चाहिए। कोर्ट में पेशी से पूर्व साक्ष्यों और तथ्यों की मजबूती सुनिश्चित की जाए।

समीक्षा बैठक में जिला न्यायवादी, पुलिस विभाग व सम्बंधित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments