प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन और उनके स्वस्थ लंबे जीवन के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की गई। डॉ आचार्य राम कुमार बघेल अपनी टीम मिशन प्रकृति बचाओ के साथ बसंत पंचमी उपलक्ष्य पर श्री जङ्गेश्वर महादेव मंदिर पलवल में एक सौ आठ वर्ष के बरगद दादा तथा अस्सी वर्ष के पीपल वृक्ष देव के दर्शन करने पहुंचे। ग्रीन एम्बेसडर डॉ. आचार्य राम कुमार बघेल ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय वृक्ष बरगद व राज्य वृक्ष पीपल दैवीय वृक्षों की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर वृक्ष देवताओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि प्राणवायु देवता जैसी महत्वपूर्ण योजना घरों में लगे अन्य वृक्षों को बचाने के लिए भी बहुत ही लाभदायक साबित होगी। यह महान वृक्ष धरती पर सभी प्राणियों के लिए प्राण वायु देने वाले देवता हैं। भोजन, आवास जल और वायु सब इनसे ही है। बसंत पंचमी माँ शारदे प्रकाट्य दिवस पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती को नमन कर सभी के लिए विद्या, बुद्धि और ज्ञान की प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी मास्टर मनिकचंद, मास्टर थानसिंह, देव, अमरपाल, केशव, राहुल पांचाल आदि भक्तजन उपस्थित रहे।
प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES