देश रोजाना डेस्क। हरियाणा में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (LOCAL BODY ELECTION) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव की तैयारी को लेकर आज बीजेपी की कोर कमेटी की MEETING पंचकूला में चल रही है।
बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय आवास व ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में चुनाव की रणनीति पर विचार किया जा रहा है पार्टी सूत्रों के अनुसार कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी प्राथमिक चर्चा की जाएगी।