चंडीगढ़ । हरियाणा के परिवहन व ऊर्जा मंत्री अनिल विज को BJP पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर अनिल विज को नोटिस दिया है।
कारण बताओं नोटिस में कहा गया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के बारे में सार्वजनिक मंच पर टिप्पणी करने से, वो भी ऐसे समय पर जब कि पार्टी साथ लगते दूसरे प्रदेश में चुनाव लड़ रही थी से पार्टी की छवि धूमल करने का प्रयास किया गया।
नोटिस में इसे घोर अनुशासनहीनता माना गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस में विज को 3 दिन के अंदर लिखित जवाब देने की बात कही गई है राजनीतिक सूत्रों के अनुसार अनिल विज की आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है।