सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सपरिवार संगम पर लगाई डुबकी
: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की तरक्की की कामना की
कैबिनेट मंत्री बोले, 144 साल बाद आए महाकुंभ स्नान की पवित्रता से हुए धन्य
शिव कुमार शर्मा
चंडीगढ़, 10 फरवरी । हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर सहपरिवार डुबकी लगाई व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियो की सुख-समृद्धि व ऊर्जा के लिए मंगलकामना व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के तरक्की करने की कामना की है।
सोमवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा महाकुंभ के पवित्र स्नान में अपनी भागीदारी करने पहुंचे। डॉ शर्मा अपनी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा व अन्य परिजनों के साथ माँ गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम स्थल पर पहुंचे तथा पवित्र डुबकी लगाई। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने इस दौरान साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए कहा कि करोड़ों नागरिकों को व्यवस्थित तरीके से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। अब तक 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किए जाने से यह स्पष्ट होता है कि देश ही नहीं, दुनिया भर में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान को लेकर कितने अधिक ऊर्जा में हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में हरियाणा से आए श्रद्धालुओं के साथ उनका संवाद हुआ, जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि 144 साल बाद आए महाकुंभ स्नान की पवित्रता से हम धन्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के सभी जिलों से राज्य परिवहन की बसों द्वारा श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ धाम योजना के तहत इस पवित्र स्नान का शुभ अवसर उपलब्ध करवाया गया है, इससे आमजन, विशेषकर बुजुर्गों में खुशी का माहौल है।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की तरक्की की कामना किसने की ?
- Advertisement -
- Advertisement -