जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की मोस्ट अवेटेड की फिल्म रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का प्रमोशन करने में दोनों एक्टर और एक्ट्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। एक चौंकाने वाला खुलासा इसी दौरान आलिया भट्ट ने किया है। दरअसल जब आलिया भट्ट प्रमोशन करने पहुंची तो उसने कहा कि अभी तक उनके हबी रणबीर ने फिल्म नहीं देखि है लेकिन वो फिल्म के दौरान शामिल है। ये फिल्म करण जौहर के लिए भी बेहद खास है क्योकि 7 साल बाद इस फिल्म से डायरेक्शन में कमबैक कर रहे है। जिसमें वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते।
दरअसल एक प्रमोशन इवेंट में आलिया भट्ट पहुंची तो उनसे सवाल किया गया कि क्या उनके हबी ने यह फिल्म देखली है? जिसका जवाब देते हुए आलिया ने एक खुलासा किया कि उनकी यह फिल्म अब तक रणवीर ने नहीं देखी है। हालाँकि इस फिल्म के प्रोडक्शन का वे हिस्सा रहे है। आलिया का कहना था कि म्यूजिक को रणवीर बहुत समझते है। वो अक्सर इसके बारे में अपनी राय देते रहते हैं कि क्या काम करेगा और क्या नहीं।
रणवीर के बारे में आलिया ने बात करते हुए कहा कि ”एक शानदार एल्बम करण, प्रीतम दा और रणबीर ने मिलकर तैयार किया है। प्रीतम दा को इस फिल्म के गाने ज्यादा खास पसंद नहीं आ रहे थे। साफ़ तौर पर पता चलता है कि वे गांव को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव है। क्योकि रणवीर के पास म्यूजिक सेंस बहुत अच्छा है। तो जब उन्होंने तुम क्या मिले सुना तब उन्होंने अपनी राय दी कि ये अच्छा है और ये सच में काम करेगा।
साथ ही उन्होंने यह कहा कि जब भी वे किसी फिल्म में काम कर रही होती है तो वे रणवीर को जरूर बताती है। भले ही रणवीर के पास कितना भी काम हो वो एक तरफ से उनको इस तरह से खींच लेती है। उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है वो अगले सप्ताह इसे देखने जा रहे हैं। ”