Sunday, March 9, 2025
33 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadदिल्ली के बाद अब फरीदाबाद से पकड़ा आतंकी, दो ग्रेनेड मिले; नाम...

दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद से पकड़ा आतंकी, दो ग्रेनेड मिले; नाम बदलकर पाली गांव में रह रहा था शख्स

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है देश में गलत गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से आया आतंकी गिरफ्तार कर लिया गया ।

गुजरात और हरियाणा एसटीएफ ने रविवार को पाली गांव से एक आतंकी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान मूल रूप से उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है। वह यहां शंकर के नाम से रह रहा था। एसटीएफ ने उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।
दिल्ली से पकड़ा गया था आतंकी परवेज
अब्दुल की गिरफ्तारी के तीन दिन पहले 27 फरवरी को दिल्ली में निजामुद्दीन बस्ती स्थित एक गेस्ट हाउस से जम्मू से भागे आतंकी परवेज अहमद खान उर्फ पीके को पकड़ा गया था।

विदेश जाने की फिराक में था आतंकी
परवेज कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएफ और हिजबुल मुजाहिदीन समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क की अहम कड़ी के रूप में काम कर रहा था। वह दिल्ली से विदेश जाने की फिराक में था।


अब्दुल और पीके संपर्क में थे या नहीं?

बताया जाता है कि अब्दुल भी 27 फरवरी को ही पाली गांव पहुंचा था। ऐसे में यह आशंका भी है कि कहीं अब्दुल व पीके संपर्क में तो नहीं थे।
नाम बदलकर रह रहा खेत के बंद पड़े ट्यूबवेल के कोठरे में
पाली गांव से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान यहां एक फार्म हाउस के पास ट्यूबवेल के लिए बने कोठरे में रहता था। ट्यूबवेल मालिक का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था और यहां कोई आता-जाता नहीं था।

गुजरात एसटीएफ को अब्दुल रहमान के पाली गांव में छिपे होने के बारे में इनपुट मिला था जिसे उसने हरियाणा एसटीएफ के साथ साझा किया। फिर दोनों राज्यों की एसटीएफ ने रविवार शाम को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार आतंकी अब्दुल का संबंध पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों से था। वह उनके लगातार संपर्क में था।

साजिश का पता लगाने में जुटी एसटीएफ
अब एसटीएफ यह पता लगा रही है कि कहीं वह फरीदाबाद में रहकर हरियाणा या दिल्ली में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं रच रहा था।
इस बारे में जब गुजरात एसटीएफ के डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आतंकी अब्दुल से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने इस मामले में किसी जानकारी से इनकार किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बदज़ुबान नेताओं का करें बहिष्कार ?

तनवीर जाफ़री भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। लोकतंत्र एक ऐसी शासन प्रणाली है जिसमें लोग अपने...

Recent Comments