हथीन। नगर पालिका के चेयरपर्सन के चुनाव में BJP प्रत्याशी रेणु लता विजयी रहीं। उन्होंने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ीं आभा रविन कुमार को 1263 मतों के अंतर से पराजित किया।
स्थानीय कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराइल चौधरी समर्थक प्रत्याशी मीनू राघव चौथे स्थान पर रहीं। निर्दलीय प्रत्याशी सविता शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं।
विजेता बीजेपी प्रत्याशी रेणु लता को चार हजार 108 वोट मिले। आभा रविन कुमार को 2845 ,सविता रानी को 1731 एवं मीनू राघव को 14 22 मत प्राप्त हुए। 55 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया। चेयरपर्सन का चुनाव पहली बार वोटरों ने सीधे वोट डालकर किया है। मतगणना सुबह आठ बजे स्थानीय लघु सचिवालय में सुबह आठ बजे शुरू हुई। पांच टेबलों के माध्यम से मतगणना तीन राउंड में पूरी हुई। तीनों राउंड की मतगणना सुबह साढ़े नौ बजे ही पूरी हो गई।
8 वार्डों में जीती रेणु लता:
शहर के कुल 14 वार्डों में से आठ वार्डों में बीजेपी की रेणु लता विजयी रहीं। वार्ड नम्बर एक से रेणु लता को 329 मतों की बढ़त ,वार्ड नम्बर दो से 130 , वार्ड नम्बर तीन से 158 मतों की बढ़त मिली। वार्ड नम्बर चार में बीजेपी को 202 ,वार्ड नम्बर में पांच में 141 , वार्ड नम्बर नौ में 31 ,वार्ड नम्बर 13 में 52 मतों एवं वार्ड नम्बर 14 में 241 मतों की बढ़त मिली।
चेयरपर्सन के पद पर दूसरे स्थान पर रहीं आभा रविन कुमार को वार्ड नम्बर आठ में 51 ,वार्ड नम्बर 10 से 244 ,वार्ड नम्बर 11 में से 187 एवं वार्ड नम्बर 12 में 51 मतों की बढ़त मिली।
निर्दलीय सविता को वार्ड नम्बर छह में 89 एवं वार्ड नम्बर सात में 177 मतों की बढ़त मिली।
कांग्रेस समर्थित मीनू राघव एक भी वार्ड से बढ़त नही मिल पाई। मीनू राघव की चुनाव में जमानत भी जब्त हो गई।