जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जननायक सेवा दल के संस्थापक डा.अजयसिंह चौटाला का 64वां जन्मदिन आज ज़िला सरकारी अस्पताल पलवल में ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सौरोत की अध्यक्षता में मरीज़ों को फल वितरित कर धूमधाम से मनाया गया ।।जेजेपी कार्यकर्ताओं ने अजय चौटाला जी की लंबी उम्र की भगवान से प्रार्थना की।इस अवसर पर सुखराम डागर ने कहा कि प्रदेश के लोग अजय चौटाला मे ताऊ देवीलाल की तस्वीर देखते है।अजय चौटाला जी दो बार राजस्थान में विधायक रहे हैं व एक बार भिवानी से सांसद व डब्बाली से विधायक रहे हैं।डा.अजय सिंह चौटाला ने हमेशा जनहित में काम किये ।डागर ने कहा कि अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में कितनी हि बार रक्त दान सिविर लगवाए व मर्नोपरांत लाखों युवाओं ने नेत्रदान कर इतिहास रचा ।इस अवसर पर जेजेपी वरिष्ठ नेता सुखराम डागर पलवल हल्का अध्यक्ष प्रवीण डूडी,मुकेश चौहान,रतन सिंह कुंडू,लेखराज दहिया,रतीपाल,व अस्पताल का स्टाफ़ मौजूद रहा
पलवल अस्पताल में मरीज़ों के बीच फल बाँट कर मनाया, डा.अजयसिंह चौटाला का 64वां जन्मदिन
- Advertisement -
- Advertisement -