महेंद्रगढ़ के श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में शनिवार को फन फिजिक्ल एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिमसें पैरासूट के साथ बेसिक आर्मअप , इंस्टैंट एक्टिविटि, लेशन फोक्स सहित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करवाई गई।
कक्षा दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव व अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। इस बारें में जानकारी देते स्कूल के बैडमिंटन कोच दीपक रावत ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में शनिवार को मजेदार शारीरिक गतिविधियाँ आयोजित की गई जिसमें कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। विद्यार्थियों को कोच दीपक रावत द्वारा पैराशूट संबंधित जानकारी दी गई वहीं बेसिक आर्मअप, इंस्टेंट एक्टिविटी , लेसन फोक्स एक्टिविटियों से होने वाले लाभ की जानकारी दी।
इस मौके पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों के आयोजनों से विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ती है और वह चीज़ों को जल्दी समझते एवं सीखते है तथा साथ ही आत्मविश्वास और परस्पर सहयोग की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने कहा कि इन एक्टिविटीज से विद्यार्थियों में खेल भावना और अच्छा टीम सदस्य बनने के गुण विकसित होते है तथा डिप्रेशन और स्ट्रेस से भी दूर रहते है।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ फन फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से विद्यार्थियों के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में अनेकों प्रकार की बीमारियां बच्चों को ग्रस्त कर रही है जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी सीधा प्रभाव पड़ रहा है। फन फिजिक्ल एक्टिविटी के माध्यम से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। इस मौके पर प्राइमरी हैड नत्थूराम सहित प्राइमरी के अध्यापक उपस्थित रहे।