राजस्थान सरकार पहले से ही अपने मंत्री की लाल डायरी की वजह से परेशान है और अब ट्वीट वॉर भी शुरू हो गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर है और इससे पहले अशोक गहलोत और पीएमओ के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है। मामला यह है अशोक गहलोत के पैर में चोट लगी हुई है तो वह फिजिकली प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं तो उन्होंने अपना वीडियो रिकॉर्ड भेज दिया।
पीएमओ की तरफ से अशोक गहलोत को निमंत्रण तो भेजा गया था लेकिन उनके दफ्तर ने पहले ही उनके आने में असमर्थता जता दी थी, इसी बीच अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आरोप लगा दिया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम से उनके तीन मिनट के भाषण को हटा दिया गया है। इस बात पर पीएमओ ने अपनी सफाई दी प्रोटोकॉल के तहत सीएम अशोक गहलोत को बुलाया गया था लेकिन उनके ऑफिस की तरफ से कहा गया कि वह शामिल नहीं हो पाएंगे यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई बार राजस्थान की यात्रा पर आए हर बार उन्हें बुलाया गया और वह हर बार कार्यक्रम में शामिल भी हुए।
आपको ये बता दें कि ये प्रोटोकॉल होता है, जब प्रधानमंत्री खुद मौजूद हो तो किसी और का ऑडियो रिकॉर्ड या मैसेज नहीं चलाया जा सकता है।
सीएम गहलोत ने यह दावा किया है कि राजस्थान में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उनके भाषण को हटा दिया गया है इसलिए पीएम के कार्यक्रम में वह संबोधन स्वागत नहीं कर पाएंगे तभी वह अपनी मांगों को ट्विटर के जरिए रख रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में इस तरह की राजनीति होना शायद वक्त का तकाजा है।