Friday, November 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadमतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है निरन्तर : डीसी...

मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है निरन्तर : डीसी विक्रम सिंह

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आयोजित की गई वर्चुअल ट्रेनिंग में जिला इलेक्शन कार्यालय के अधिकारियों को मतदाता सूची की शुद्धि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । डीसी विक्रम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रजातंत्र की मजबूती के लिए मतदाता होना देश के युवाओं के लिए गर्व की बात है। इसलिए हर युवा जिनकी आयु 18 वर्ष का हो चुकी है, उसे अपना मत जरूर बनवाना चाहिये। मत हमारी पहचान है। जिला फरीदाबाद में भी निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतों के बनाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि अधिकारियों का गत 21जुलाई से आगामी 28 अगस्त तक जिला में मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जहां बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचि का शुद्धिकरण कर रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्चुअल ट्रेनिंग में बताया कि आगामी मतदाता सूची के लिए 17अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक(शनिवार व रविवार) दावे व आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। वहीं 21 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक तक(शनिवार व रविवार) व 4 नवंबर से 5 नवंबर तक के पोलिंग स्टेशन पर शिविरों का आयोजन करके मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाएगा। वहीं वर्चुअल ट्रेनिंग के माध्यम से कहा कि मतदाता सूची शुद्धीकरण को लेकर हमें ध्यान पूर्वक कार्य करने की जरूरत है।

बीएलओ घर घर जाकर करेंगे वोटर लिस्ट की वेरिफ़िकेशन
बीएलओ घर घर जाकर वोटर लिस्ट की वेरिफ़िकेशन अपडेट करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि बीएलओ डोर टू डोर ध्यान पूर्वक कार्य करें। कोई भी घर ना छुटे इस बात का ध्यान रखें। रिपोर्ट को समय पर आगे भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ स्कूल की समाप्ति के बाद मतदाता सूची पर कार्य करें। क्योंकि फिजिकल वेरीफिकेशन के बाद ही सही मतदाता सूची की तस्वीर आती है।

उन्होंने कमीशन की नई गाइड लाइन को भी वर्चुअल ट्रेनिंग के बारे बताया कि सभी बीएलओ को इस बात का ध्यान रहे कि वे मतदाता सूचि में कोई वीआईपी, पत्रकार या खिलाड़ी का किसी भी तरह से वोट कटा ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसलिए मतदाता सूची के वेरिफ़िकेशन का कार्य गंभीरता से करें। वोट के लिए जो फॉर्म भरने जरूरी है, उन्हें अवश्य भरें व गंभीरता से कार्य करें।

डीसी विक्रम सिंह ने मतदाता सूची के कार्य में लगे अधिकारियो को निर्देश दिये हैं कि जो लोग नेपाल से आकर या बांग्लादेश से आकर यहां रह रहे हैं। उनका किसी भी सूरत में वोट न बनाएं क्योंकि यह गंभीर विषय है। समय-समय पर पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठकर कर तालमेल स्थापित करें और उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराने का कार्य करते रहें।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Court Sisodia:सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार(Court Sisodia:) को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई...

air pollution:राहुल गांधी ने कहा, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राजनीतिक दोषारोपण नहीं, सामूहिक प्रयास की जरूरत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (air pollution:)ने शुक्रवार को उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा...

Maharashtra exit poll 2024: NDA को बहुमत के आसार, MVA को झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के परिणामों को लेकर चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों ने अपनी भविष्यवाणियाँ प्रस्तुत की हैं। दो प्रमुख एजेंसियों, ‘एक्सिस माई...

Recent Comments