हरियाणा के सोनू अहलावत को गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सोनू अलाहाबाद दिल्ली के वसंत कुंज में शौर्य दिवस के मौके पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार के हाथों से सम्मानित हुए हैं। अवार्ड मिलने से परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
सोनू इलाहाबाद का बचपन एक किसान परिवार में बीता है। उनका बचपन से ही सपना था कि वह सेना में भर्ती होंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। बात करे उनके जीवन की तो उनकी पिता एक किसान है और माता ग्रहणी है। 21 मार्च 2012 में सीआरपीएफ में सोनू का चयन हुआ जिसके बाद सोनू की पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के नक्शल एरिया में हुआ।26 जनवरी 2019 को श्रीनगर के पूनम में आतंकियों ने हमला किया जिसने वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पाकिस्तानी आतंकवादियों से लगातार लड़ते रहे इस ऑपरेशन में उसने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा।
घायल होने के कारण सोनू को सैनिकों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका ऑपरेशन किया गया। 22 मिलिट्री ऑपरेशन में भाग लेने के बाद उन्होंने दिल्ली का वोट ऑपरेशन शुरू किया इस ऑपरेशन में उन्होंने काफी बड़ी सफलता हासिल की। लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के बाद। आज उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया गया है जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।