मुकेश सैनी, देश रोजाना
फरुखनगर। वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर से किसान सम्मान निधि की 14वी किस्त किसानों के खाते में जारी की और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया गया। फरुखनगर अनाज मंडी में भाजपा किसान मोर्चा, गुरुग्राम द्वारा आयोजित किसान समृध्दि केन्द्र उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचने पर किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 साल में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। किसानों को किसान सम्मान निधि की 14वी किस्त जारी की जा चुकी है। 2 लाख 80 हज़ार करोड़ रूपए अब तक किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर चुके हैं।
धनखड़ ने कहा कि हमारी सरकार फसलों के नुकसान के 15 हज़ार रुपए मुआवजा दे रही है जबकि पूर्व में ढाई-ढाई रुपए के चैक मिलते थे। फसल बीमा योजना दुनिया की सब से बड़ी योजना है जो हमने लागू की है। 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए यूरिया की सब्सिडी के लिए दिया है ताकि किसानों को यूरिया 260 रूपये में ही मिलता रहें किसानों पर बोझ न पड़े। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने देश में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा किसान समृध्दि केन्द्रों का उद्घाटन कर के किसानों को एक ही छत के नीचे खाद बीज दवाईयां और मिट्टी जांच की सुविधा दी है। अब किसानों को दर दर नहीं भटकना पड़ेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को ज्यादा मात्रा में फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड नही डालना चाहिए। प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए। नैनो यूरिया और नैनों डीएपी की तरफ ध्यान देना चाहिए। हर साल केन्द्र सरकार एमएसपी बढ़ाकर किसानों की फसलों की खरीद कर रही है। मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का गौरव बढ रहा है। आज हमारे देश का प्रधानमंत्री विदेशों में जाता है तो अमरीका जैसे देश का राष्ट्रपति और उसकी पत्नी प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें हाथ पकड़कर व्हाइट हाऊस में लेकर जाते हैं। जबकि सुरक्षा के नाम पर पहले की सरकारों में एयरपोर्ट पर जुते तक उतरवाएं जातें थे।
कार्यक्रम में इफको के अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, जैव उर्वरक आदि कृषि में महत्व से अवगत करवाया। इफको द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास हेतु चलाईं जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश जैलदार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, राजेश शर्मा, सुरेन्द्र यादव, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, केवल भारद्वाज मण्डल अध्यक्ष, शिवचरण मण्डल महामंत्री, सुशील सरपंच , राजबीर सरपंच मुबारकपुर, जयंती चौधरी, संजीव यादव पूर्व चेयरमैन, सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।