हरियाणा के जींद जिले में हरियाणा विद्यालय बोर्ड की दसवीं कक्षा के रिअपीयर परीक्षाओं में नकल करने वाले 3 लोगों को पकड़ा है। इन लोगों को मुन्ना भाई का टैग दिया गया है। तीनों दूसरों की जगह पेपर देती पकड़ी गई हैं। शहर थाना पुलिस ने आब्जर्वर की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा शिक्षा के ऑब्जर्वर ने बताया कि शुक्रवार को शाम 10वीं का साइंस का पेपर था। डिफेंस कॉलोनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थीयो क नंबर की जांच की जा रही थी तो तीन युवक पर शक हुआ।
तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की गई जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह किसी और के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बैठे हैं। इस मामले की वीडियोग्राफी करवाई गई जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया लेकिन कार्यवाही होते देखकर तीनों युवक परीक्षा केंद्र से और सरवर को चकमा देकर फरार हो गए। असली विद्यार्थी का यूएमसी बना दिया गया है।