देश रोज़ाना: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के गंदे पानी को आने को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी। जिस पर मनोहर लाल ने सख्त एक्शन लेते हुए राजस्थान को वार्निंग दी है। राजस्थान की ओर से गंदे पानी को रिसाइकल करने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं।
पड़ोसी राज्य के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि समस्या को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है जल्दी इसका समाधान निकाला जाएगा। राजस्थान के उद्योग मंत्री ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान भारत देश के ही प्रदेश हैं दोनों राज्य के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए आपस में बैठकर मीटिंग करनी चाहिए।
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र गंदे पानी ऑडी साइकिल करने के टेंडर दे दिए गए हैं आने वाले समय में पानी को दोबारा उपयोग में लाया जाएगा और भिवाड़ी इंडस्ट्रीज के पानी को रोकने का प्रयास किया जाएगा।
भिवाड़ी की तरफ से गंदा पानी धारूहेड़ा की ओर थोड़ा जा रहा है जिससे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने राजस्थान पर 45 करोड़ का जुर्माना लगाया है लेकिन उस पर राजस्थान ने कोर्ट से स्टे ले लिया है अब राजस्थान को इस मामले में उचित कार्यवाही के लिए 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा।