वायरल वीडियो का सोशल मीडिया एक गढ़ बन चूका है। जहा पर आए दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है। अजीबोगरीब तरीके की वीडियो अक्सर जमकर वायरल होती है। ऐसे ने कई बार तो शादी की कई वीडियो भी इसमें वायरल होते कई बार कोई बेफिकरी से डांस करता है तो कोई अजीब हरकतों की वजह से वायरल होता है। इन वीडियोस में कभी दूल्हा नजरो में आ जाता है तो कभी दुल्हन आजाती है। ऐसा ही एक वीडियो जो सुर्ख़ियों में बना हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आंधी की तरह वायरल हो रही है। यह वीडियो बाकि सारी वीडियो से थोड़ा हट कर है इस वीडियो में यूज़र्स अपनी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
एक कपल ने अपनी शादी को आए हुए मेहमानो के लिए बेहद एडवेंचर बना दिया है। उन्होंने अपनी शादी समारोह को कुछ इस कदर बना की कोई भी व्यक्ति उनकी शादी को चाहे तो भी ना भूल पाए। वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते है कि दुल्हे दुल्हन ने अपने कुछ महमानों के साथ शादी के बाद ऊंची चट्टान से छलांग लगा दी यानी स्काईडाइविंग की। वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि वो स्काईडाइविंग का अलग अंदाज में रोमांच ले रहे है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है। @lalibretamorada नामक अकाउंट से इस पोस्ट को शेयर किया गया है। यूज़र्स ने इस पोस्ट पर खूब अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। किसी यूजर को जहां यह काफी रोमांचक और शानदार लगा तो वहीं किन्ही यूजर्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। एक यूजर ने प्रतिक्रया देते दुए लिखा, “ओह आदमी! मुझे यह बिल्कुल बहुत पसंद है। मैं निश्चित रूप से अपनी शादी पर ऐसा करना चाहता हूं लेकिन मुझे बहुत डर लगता है हाहाहा। नवविवाहितों को बधाई, उनके शानदार जीवन की कामना।” तो वहीं किसी ने इस बेवखूफी करार दिया।