देश रोज़ाना: हरियाणा की सुनारिया जेल से एक मामला सामने आया है। जिसमें कैदियों की आपस में भिड़ंत हो गई। एक कैदी को जब दूध की थैली मिली तो दूसरे कैदियों ने दूध की थैली को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़ा शांत करवाने के लिए कैदी को बाथरूम में बुलाकर 6 कैदियों ने पीटा।
रोहतक की शिवाजी कॉलोनी निवासी करीब 19 वर्षीय मनीष सुनारिया जेल में बंद है इस बात को लेकर अरुण व्यास के साथ कहासुनी हो गई और हवालातियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
मलिक के अनुसार में अपने बिस्तर पर बैठा था इसी दौरान अरुण वैभव उन्होंने मनीक को बात करने के लिए बाथरूम में बुलाया। जब वह बाथरूम में गया तो नमन समीर लखबीर सहित एक अन्य कैदी भी वहां आ गया उन्होंने आती मनीक के साथ मारपीट शुरू कर दी उसकी आवाज सुनकर जेल से मारने की धमकी दी।
घायल हवालात मानीक को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवा दिया गया है। शीतल नगर निवासी अरुण आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।